एसपी की बड़ी कार्यवाही, गोलीकांड मामले में चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

सीतापुर। बुधवार को हाइवे पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर चलाई गई गोली के मामले में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज बिजवार सहित सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।


बता दें कि शहर सीमा के करीब बिजवार चौराहे पर शोहदों ने भाजपा नेता विजय जायसवाल पर गोलियां बरसाई थीं। जिसमें भाजपा नेता बाल-बाल बचे थे। ऐसे में चौकी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।

जिसे पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने गंभीरता से लिया। एसपी ने चौकी इंचार्ज एमपी सिंह, मुख्य आरक्षी अंगद सिंह, अशर्फी लाल गुप्ता, अजीत सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, आरक्षी राम प्रवेश सिंह और वंश मलिक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया। प्रकरण में हुई लापरवाही को लेकर सीओ सिटी पीयूष सिंह को जांच के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button