वोट डालने के बाद मतदाताओं के साथ मिथुन चक्रवर्ती ने ली सेल्फी, टीएमसी ने किया विरोध
कोलकाता: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता जिले के बेलगछिया में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे और कतार में खड़े नजर आए। लेकिन जब वह वोट डालकर बाहर निकले तो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक्टर ने मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद कुछ मतदाताओं के साथ सेल्फी क्लिक करवायी। इस दौरान वहां स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पार्षद देबिका चक्रवर्ती भी मौजूद थीं।
देबिका चक्रवर्ती ने शिकायत की कि मिथुन चक्रवर्ती सेल्फी क्लिक करवाकर कतार में खड़े मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने चोर चोर के नारे लगाए।
विरोध-प्रदर्शन के बीच चक्रवर्ती मुस्कुराते हुए वहां से चले गए।
तृणमूल कांग्रेस पार्षद द्वारा लगाए गए आरोपों पर एक्टर ने कहा, मुझे इन चीजों के बारे में कुछ नहीं कहना है। याद कीजिए कि किसी भी अन्य मतदाता की तरह मैं भी सुबह वोट डालने के लिए कतार में खड़ा था।
उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा उन्हें सौंपी गई प्रचार ड्यूटी खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा, मैंने 30 मई तक अपनी प्रचार ड्यूटी पूरी लगन से निभाई है। अब, सिनेमा और एक्टिंग पर फोकस करने का समय आ गया है।
मिथुन चक्रवर्ती के चले जाने के बाद इलाके में तनाव कम हो गया।
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच, संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से चुनावी हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं।
राज्य की जिन नौ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें कोलकाता जिले में कोलकाता-दक्षिण और कोलकाता-उत्तर; दक्षिण 24 परगना जिले में जादवपुर, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर; तथा उत्तर 24 परगना जिले में बसीरहाट, बारासात और दमदम शामिल हैं।