Trending

अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ओलंपिक कोटा हासिल करने का प्रयास करेंगे अमन व दीपक

अमन सहरावत और दीपक पूनिया गुरुवार से शुरू होने वाले अंतिम विश्व कुश्ती क्वालीफायर्स में पेरिस ओलंपिक के लिए पुरुषों के फ्री स्टाइल वर्ग में कोटा हासिल करने का प्रयास करेंगे।

साभार : गूगल

पहलवानों के पास पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का यह अंतिम मौका होगा। अमन से विश्व चैंपियनशिप या बिश्केक में एशियाई क्वालीफायर में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद थी, वह दोनों अवसरों पर नाकाम रहे।

अमन (57 किग्रा) को बिश्केक में गुलोमजोन अब्दुल्लाव की चुनौती का सामना करना पड़ा, विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक (86 किग्रा) और सुजीत कलकल (65 किग्रा) दोनों दुबई में फंसने के कारण समय पर बिश्केक नहीं पहुंच पाए थे।

इस्तांबुल में भारतीय पहलवानों के लिए करो या मरो जैसी स्थिति है। यहां प्रत्येक वर्ग में फाइनल मं पहुंचने वाले दोनों खिलाड़ियों को कोटा मिलेगा। तीसरा कोटा कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी को मिलेगा। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रीको रोमन शैली से होगी। इसके बाद महिला और फ्री स्टाइल प्रतियोगिताएं होंगी।

भारत के किसी भी पुरुष पहलवान ने पेरिस ओलंपिक में जगह नहीं बनाई है और अगर वह यहां भी कोटा हासिल करने में असफल रहते हैं तो यह भारतीय कुश्ती के लिए करारा झटका होगा जो पिछले कुछ समय से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के कारण चर्चा में रही है।

विरोध प्रदर्शन के कारण भारतीय पहलवान राष्ट्रीय शिविर और टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाए जिससे उनकी तैयारियां प्रभावित हुई। भारत को अमन और दीपक से उम्मीदें हैं। अमन के कोच रहे प्रवीण दहिया ने कहा,‘‘अगर मुकाबला लंबा खिंचता है तो अमन किसी भी पहलवान को हरा सकता है।

बिश्केक में जो कुछ हुआ उससे वास्तव में वह निराश था। पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय शिविर का आयोजन नहीं किया गया है जिसका असर तैयारियों पर पड़ा है। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में बदलाव का असर पड़ा है।

अगर अमन कोटा हासिल नहीं कर पाता है तो इसका मतलब होगा कि टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया को पेरिस में प्रतिस्पर्धा करने का मौका नहीं मिलेगा।

अमन के कोटा हासिल करने पर राष्ट्रीय महासंघ अंतिम ट्रायल के जरिए यह तय करेगा की 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक में कौन खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। जयदीप (74 किग्रा) दीपक (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) के पास पुरुषों की फ्री स्टाइल में कोटा हासिल करने का आखिरी मौका होगा।

भारत में पेरिस ओलंपिक के लिए चार कोटा हासिल किए हैं। उसने यह सभी महिला वर्ग में हासिल किए हैं तथा मानसी अहलावत (62 किग्रा) और निशा दहिया (68 किग्रा) से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत ग्रीको रोमन में कोटा हासिल करता है तो यह उसके लिए बोनस जैसा होगा।

Related Articles

Back to top button