Trending

माराडोना की विश्व कप गोल्डन बॉल ट्रॉफी की होगी नीलामी

महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की 1986 विश्व कप की गोल्डन बॉल ट्रॉफी सामने आ गयी है। अगुटेस हाउस ने बोला कि दशकों से गायब इस पुरस्कार की अगले महीने पेरिस में नीलामी होगी।

माराडोना का 2020 में 60 बरस की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें 1986 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए इस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

साभार : गूगल

उन्होंने मेक्सिको सिटी में फाइनल में पश्चिम जर्मनी पर 3-2 की जीत के दौरान अर्जेंटीना की कप्तानी की। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड पर 2-1 की जीत में ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल और ‘सदी का सर्वश्रेष्ठ’ गोल किया था।

नीलामी घर ने कहा कि उसे उम्मीद है कि ट्रॉफी विशिष्टता के कारण लाखों यूरो में बिकेगी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को गोल्डन बॉल ट्रॉफी मिलती है। यह ट्रॉफी गायब हुई जिसने अफवाहों को जन्म दिया।

अगुटेस ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह एक पोकर मैच के दौरान खो गई थी या कर्ज चुकाने के लिए इसे बेच दिया गया था।

अन्य लोगों का कहना है कि माराडोना जब इटैलियन लीग में खेल रहे थे तो उन्होंने इसे नेपल्स बैंक की एक तिजोरी में रखा था जिसे 1989 में स्थानीय अपराधियों ने लूट लिया था।

सुधरकर मुख्यधारा से जुड़ने वाले माफिया के एक सदस्य द्वारा बताई गई कहानी के अनुसार ट्रॉफी को पिघलाकर सोना निकाल लिया गया था।

Related Articles

Back to top button