Trending
सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश
पहली पारी की बढ़त के आधार पर उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को क्वार्टर फाइनल में हराकर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रीनपार्क मैदान पर मैच के चौथे एवं आखिरी दिन सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश ने फर्स्ट इनिंग लीड लेते हुए यह मैच जीत लिया।

मेहमान टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, उसका पूरा फायदा उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज़ों ने उठाया और पहली इनिंग में 746 रन बनाये।
जवाब में सौराष्ट्र ने 249 रन बनाये और उत्तर प्रदेश ने पहली इनिंग लीड लेकर यह मैच जीता और सेमी-फाइनल में जगह बनाई। उत्तर प्रदेश का अगला मैच 3 मार्च को मुंबई के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।