कोलकाता के बस्ती इलाके में लगी भयावह आग, करीबन 25 झोपड़ियां खाक

कोलकाता के बस्ती इलाके में लगी भयावह आग, करीबन 25 झोपड़ियां खाक

कोलकाता। महानगर कोलकाता के नीमतल्ला इलाके में शुक्रवार सुबह भयावह आग लग गई है। पांच नंबर निमतला घाट स्ट्रीट स्थित बस्ती इलाके में सबसे पहले एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी थी। वहां से पूरी झोपड़ी में आग फैलती चली गई। आग इतनी भयावह थी कि सुबह 9:30 बजे खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर हैं और आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि इसे अभी पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है।

अग्निशमन कर्मियों ने बताया है कि आग को फैलने से रोक दिया गया है। यह बस्ती इलाका है और अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ रही है। इसलिए आग बुझाने में देर हो रही है। आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button