सरिता सिंह और मेजर जनरल राकेश राना को किया गया सम्मानित

सरिता सिंह और मेजर जनरल राकेश राना को किया गया सम्मानित

लखनऊ। 19 यू. पी॰ गर्ल्स बटालियन, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एन॰सी॰सी॰ अधिकारी लेफ़्टिनेंट ( डॉ) सरिता सिंह को एन॰सी॰सी॰ में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा प्री- कमीशन ट्रेनिंग में उनकी उपलब्धियों के लिए मेजर जनरल राकेश राना, अपर महानिदेशक , एन॰सी॰सी॰ निदेशालय ( उ. प्र.) की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

गुरुवार को ग्रूप कमांडर  ब्रिगेडियर रवि कपूर ने एन॰सी॰सी॰ ग्रूप हेड्क्वॉर्टर में आयोजित सम्मान समारोह में लेफ़्टिनेंट(डॉ) सरिता सिंह को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । लेफ़्टिनेंट (डॉ) सरिता सिंह ने अपने कैडेट्स के साथ कोरोना काल के पहली और दूसरी लहर में जहां एक ओर लोगों को मास्क और भोजन वितरित कर राहत पहुँचाने का कार्य किया वही साथ ही साथ ऑनलाइन माध्यम से समय समय पर कोरोना से बचाव व टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया ।

लेफ़्टिनेंट (डॉ) सरिता सिंह ने अपने कठिन प्री- कमीशन ट्रेनिंग को सफलता पूर्वक ए ग्रेड में उत्तीर्ण कर लेफ़्टिनेंट रैंक प्राप्त किया और ट्रेनिंग के दौरान कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल भी हासिल किया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर ब्रिगेडियर रवि कपूर के साथ 19वीं गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल दिनेश कनौजिया , जी॰सी॰आई॰ ज्योत्सना समेत एन॰सी॰सी॰के अन्य लोग भी मौजूद रहें । इस अवसर पर अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की मैनेजर प्रोफ़ेसर निशी पाण्डेय तथा प्रचार्या (डॉ) उपमा चतुर्वेदी ने इसे कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए लेफ़्टिनेंट( डॉ) सरिता सिंह को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button