अतीक की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क : डीजीपी
देहरादून। जीवित रहते जिस माफिया अतीक अहमद ने सैकड़ों लोगों को परेशान किया, उसकी मौत के बाद भी कई राज्यों में माहौल बिगड़ने की संभावना बनी हुई है। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से सटी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी ने बताया कि शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या के बाद जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के साथ उत्तर प्रदेश से सटी राज्य की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में माहौल शांतिपूर्वक है। माहौल को किसी तरह बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस सीमांत क्षेत्रों के साथ-साथ विशेष क्षेत्रों में निरंतर गश्त तथा निगरानी के माध्यम से नजर रख रही है।