त्यूणी पुल के पास लकड़ी के चार मंजिला घर में लगी आग, चार बच्चों की मौत
देहरादून। जनपद के चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास लड़की से बने चार मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस घटना में चार बच्चे की मौत की हो है। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक मृतक बच्चों की पहचान अधिरा पुत्री विकेश निवासी पराला थारगढी, तहसील त्यूणी, सौजल पुत्री विकेश निवासी पराला थारगढी, समृधि पुत्री जयलाल, निवासी विकराड़ तहसील नेहरूवा, हिमाचल प्रदेश और सोनम पुत्री त्रिलोक निवासी नूनस तहसील त्यूणी, देहरादून के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक त्यूणी में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी सूरतराम जोशी का लकड़ी का चार मंजिला घर सड़क के किनारे स्थित है। इसमें मकान मालिक के साथ ही कुछ परिवार भी किराये पर रहते हैं। शाम करीब 5 बजे मकान में सिलेंडर लीकेज होने के कारण भीषण आग लग गई। घर से आग की तेज लपटें निकलती देख वहां अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस यूनिट बड़कोट, पुरोला, मोरी, विकास नगर एवं रोहड़ू हिमाचल प्रदेश की फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
एसडीआरएफ के मुताबकि थाना त्यूणी, मोरी पुलिस बल और त्यूणी एवं मोरी फायर स्टेशन से दमकल के वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य में एसडीआरएफ, फायर सर्विस और पुलिस की टीम अभी भी जुटी है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट कर कहा कि विकासखंड चकराता, जिला देहरादून के त्यूणी में पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से चार मासूम बच्चों की अकस्मात मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दुःख हुआ। मैं, उन शोक संतप्त परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं।