तृतीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप एक फरवरी को
लखनऊ। तृतीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2026 का आयोजन एक फरवरी 2026 को मॉडर्न एकेडमी, विनय खंड-2, गोमतीनगर, लखनऊ स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में किया जाएगा। कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, कैडेट और सीनियर श्रेणी में स्पर्धाएं होंगी।
कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव शोभित पाण्डेय के अनुसार चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, आसाम, छत्तीसगढ़, बिहार की टीमों से 250 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।
ये खिलाड़ी 40 वर्गो की स्पर्धाओं में दांव पर लगे 40 स्वर्ण, 40 रजत व 80 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। चैंपियनशिप के मुकाबलों की शुरुआत सुबह 10 बजे से हो जाएगी।

चैंपियनशिप के शाम पांच बजे होने वाले समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे। वहीं चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज कोबुडो मार्शल आर्ट के रेफरियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागियों को स्पर्धाओं के नए नियमों की जानकारी दी गई।



