टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, पैट कमिंस बाहर; 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कप्तानी मिचेल मार्श ही करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
कमिंस की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को अंतिम टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति के सदस्य टोनी डोडेमाइड ने कहा,
“पैट को अपनी पीठ की चोट से उबरने के लिए अभी और समय चाहिए। ऐसे में बेन एक तैयार विकल्प हैं, जो बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं।”
उन्होंने कहा, “उनकी स्विंग कराने की क्षमता, अच्छी रफ्तार और चतुर वैरिएशंस भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों में टीम के लिए काफी कारगर साबित होंगी।”
टीम में एक और चौंकाने वाला फैसला पूर्व टेस्ट ओपनर मैथ्यू रेनशॉ को शामिल करने का रहा। रेनशॉ ने इसी सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और उन्हें मैट शॉर्ट के स्थान पर टीम में जगह मिली है।
वहीं, सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में इस सीजन के अंत में 41 गेंदों में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल नहीं किया गया।
डोडेमाइड ने रेनशॉ के चयन को लेकर कहा, “मैट ने हाल के दिनों में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड बुल्स और ब्रिस्बेन हीट के लिए उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में कई भूमिकाओं में खुद को साबित किया है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि श्रीलंका में शुरुआती मुकाबलों में स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए टीम का शीर्ष क्रम तय है और रेनशॉ मध्यक्रम को अतिरिक्त मजबूती देंगे। साथ ही, बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर वह बल्लेबाजी क्रम में विविधता भी प्रदान करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप 2026 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।
————–



