सूर्यकुमार यादव की वापसी : टी20 में 3,000 रन की बड़ी दहलीज पर
तिरुवनंतपुरम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सीरीज के पांचवें टी20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास केवल एक मैच जीतने का नहीं, बल्कि अपने करियर को नई दिशा देने का भी सुनहरा मौका होगा।
एक समय टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। बीते साल खेली गई 22 टी20 पारियों में सूर्यकुमार यादव एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे।
टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनकी लगातार खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता बन गई थी। मध्यक्रम की रीढ़ माने जाने वाले सूर्यकुमार का फेल होना टीम संतुलन पर सीधा असर डाल रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने आलोचकों को जवाब देना शुरू कर दिया है। पिछले चार मैचों में उन्होंने दो विस्फोटक अर्धशतक जड़कर साफ संकेत दे दिए हैं कि उनकी लय वापस लौट आई है।
पिछली चार पारियों में उनके स्कोर 32, 82, 56 और 8 रन रहे हैं। उनकी इस वापसी ने भारतीय मध्यक्रम को फिर से मजबूती दी है। अब तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले शनिवार के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के सामने एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि भी खड़ी है।

अगर वह इस मैच में 33 रन बना लेते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनके 3,000 रन पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। इस खास क्लब में उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद हैं। दोनों दिग्गजों ने पिछले टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
रोहित शर्मा ने 159 मैचों की 151 पारियों में 5 शतक और 32 अर्धशतक के साथ 4,231 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 125 मैचों की 117 पारियों में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4,188 रन अपने नाम किए हैं।
सूर्यकुमार यादव अब तक 103 टी20 मैचों की 97 पारियों में 36.62 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 23 अर्धशतक के दम पर 2,967 रन बना चुके हैं। अगर साल 2025 उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक रहा होता, तो टी20 फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड पहले ही उनके नाम हो चुके होते।



