टाटा स्टील मास्टर्स: प्रज्ञानानंदा की पहली जीत, भारतीय खिलाड़ियों की राह कठिन
टाटा स्टील मास्टर्स के नौवें राउंड में भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के लिए मिश्रित परिणाम रहे। विश्व विजेता डी. गुकेश को बुधवार को जर्मनी के मैथियास ब्लूबाउम के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलते हुए 37 चालों में हार का सामना करना पड़ा।
इसी राउंड में अर्जुन एरिगैसी को अमेरिका के हैंस मोक नीमैन के साथ कड़ी टक्कर के बाद ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा। एरिगैसी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में नीमैन की कुछ प्रभावशाली चालों ने उन्हें बराबरी स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया।
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट पक्का कर चुके आर प्रज्ञानानंदा ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। उन्होंने अपने हमवतन अरविंद चिदंबरम को पराजित कर यह उपलब्धि दर्ज की। हालांकि, उनके लिए अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह जीत बहुत देर से आई।
विश्व कप विजेता जावोखिर सिंदारोव ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ बराबरी की। अब्दुसत्तोरोव 6 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। सिंदारोव 5.5 अंकों के साथ नीदरलैंड्स के जोर्डन वान फोरेस्ट और तुर्की के यागिज कान एरदोग्मुस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। नीमैन 5 अंकों के साथ इनके ठीक पीछे हैं।

गुकेश, प्रज्ञानानंदा और अर्जुन के खाते में चार-चार अंक हैं, जिससे अब भारतीय खिलाड़ियों के लिए खिताब जीतना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। पूर्व चैंपियन जोर्डन वान फोरेस्ट ने जर्मनी के विंसेंट कीमर को मात्र 26 चालों में मात देकर दिन का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
तुर्की के 14 साल के यागिज कान एरदोग्मुस भी तेजी से दुनिया के सबसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने चेक गणराज्य के थाई दाई वान गुयेन को हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की।



