Trending

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान पर सस्पेंस, श्रीकांत का तंज—“मत आओ, बुरी तरह पिटोगे”

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर सस्पेंस लगातार गहराता जा रहा है। सिर्फ टूर्नामेंट में खेलने को लेकर ही नहीं, बल्कि 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर भी सवालिया निशान बना हुआ है।

पाकिस्तान टीम मैदान में उतरेगी या नहीं, इसका जवाब सोमवार को मिल सकता है, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरकार के निर्देशों के आधार पर अपने अंतिम फैसले की घोषणा करेगा।

इस बीच भारत की धमाकेदार फॉर्म ने न सिर्फ विरोधी टीमों को चौंकाया है, बल्कि पाकिस्तान को लेकर तंज कसने वालों की कतार भी लंबी कर दी है। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व भारतीय चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा हालात में उनके लिए वर्ल्ड कप से दूर रहना ही बेहतर होगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए श्रीकांत ने कहा, “पिछले मैच में भारत ने 15 ओवर में 208 रन बना दिए और इस मैच में 10 ओवर में ही 150 रन ठोक दिए। ये देखकर कई टीमें सोच रही होंगी—नहीं भाई, हम नहीं आ रहे। कप तुम ही रख लो।”

साभार : गूगल

पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “हे पाकिस्तान, तुम मत आओ। तुम्हारे मोहसिन नकवी बात कर रहे हैं—मत आओ। आओगे तो बुरी तरह पीटे जाओगे। कोलंबो में मारा गया सिक्स मद्रास में गिरेगा। सावधान रहो। सबसे अच्छा ऑप्शन है बहाना बनाओ और मत आओ। ये टीम इतनी खतरनाक हिटिंग कर रही है कि मैंने अपने जीवन में ऐसा पहले कभी नहीं देखा।”

श्रीकांत के ये बयान ऐसे समय आए हैं जब बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी बहिष्कार की अटकलें तेज हो गई हैं। सोमवार को पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अंतिम फैसला अगले सोमवार को लिया जाएगा।

पाकिस्तानी मीडिया में यह चर्चाएं भी जोरों पर हैं कि पाकिस्तान पूरे वर्ल्ड कप का बहिष्कार न करे, लेकिन 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले ग्रुप मैच से दूरी बना सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा, जिसकी संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप ए में है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं।

ग्रुप सी में शामिल बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button