Trending

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

लखनऊ: सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से 26 जनवरी 2026 को एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया।

यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर विक्रमादित्य मार्ग तक निकाली गई। इसमें 110 छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने बैनर एवं प्लेकार्ड के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश प्रदर्शित किए तथा यातायात नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से बचने जैसे विषयों पर विभिन्न नारे लगाए।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. बीना राय एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मीना कुमारी एवं सुश्री कविता यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस छात्र परिषद सदस्यों—अनुष्का, आर्चिसा, इकरा आदि—का विशेष सहयोग रहा, जिनके समन्वय से रैली सुचारु रूप से संपन्न हुई।

रैली के माध्यम से मार्ग में उपस्थित राहगीरों, वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को और सुदृढ़ किया।

Related Articles

Back to top button