टॉमी पॉल की हार, कार्लोस अल्काराज ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टरफाइनल में
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को कार्लोस अल्काराज और एरिना सबालेंका ने अपनी खेल रणनीति और अनुभव के दम पर सीधे सेटों में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की कोशिश में लगे अल्काराज ने टॉमी पॉल को 7-6 (6), 6-4, 7-5 से हराया।
अल्काराज ने अपने खेल में महत्वपूर्ण बदलाव किए, जिनका असर मैच में साफ दिखा। उन्होंने कोई डबल-फॉल्ट नहीं किया, अपनी पहली सर्विस को 70% सही जगह पर लगाई और इसमें से 79% अंक हासिल किए।
दूसरी सर्विस पर भी उन्होंने 68% अंक जीतकर अपने विरोधी पर दबदबा बनाए रखा। मैच के बाद अल्काराज ने कहा, “यह कड़ा मैच था और सीधे सेटों में जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मेलबर्न पार्क में अपने पहले चार मैचों में मैंने जो सर्विस खेली है, उससे मैं खुद काफी प्रभावित हूं।”
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ट्रॉफी अब तक न जीत पाने वाले अल्काराज का क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्थानीय पसंदीदा एलेक्स डी मिनौर या नंबर 10 एलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा। महिला वर्ग में नंबर एक वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने कनाडा की नंबर 17 खिलाड़ी विक्टोरिया एमबोको को 6-1, 7-6 (1) से हराया।

सबालेंका ने पहले सेट में अपनी दमदार सर्विस का पूरा फायदा उठाया और मात्र 31 मिनट में अपने विरोधी को मात दी। दूसरे सेट में एमबोको ने कुछ उत्कृष्ट खेल दिखाया और मैच को टाईब्रेकर तक ले गईं, लेकिन सबालेंका ने अनुभव और मानसिक मजबूती के दम पर दबदबा बनाए रखा।
सबालेंका का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 18 वर्षीय इवा जोविच से होगा। 29वीं वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने यूलिया पुतिनत्सेवा को 53 मिनट में 6-0, 6-1 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में जगह बनाई।
टूर पर युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर सबालेंका ने कहा, “एमबोको इतनी कम उम्र में ही अद्भुत खिलाड़ी हैं। टूर पर इन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ते देखना अविश्वसनीय है। उन्होंने मेरे सामने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन मैं जीतने में सफल रही।”
खिताब की एक अन्य दावेदार, कोको गॉफ ने भी लगातार तीसरे वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 19वीं रैंकिंग की कैरोलिना मुचोवा को 6-1, 3-6, 6-3 से हराया।
सबालेंका की टाईब्रेक में यह लगातार 20वीं जीत थी। उन्होंने 2023 और 2024 में यह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और पिछले साल मैडिसन कीज़ के खिलाफ उपविजेता रहीं। इसके अलावा बेलारूस की इस खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन में भी दो खिताब अपने नाम किए हैं।



