Trending

पोर्टो रिको में बिजली ग्रिड ध्वस्त, ट्रंप प्रशासन ने करोड़ों डॉलर के सोलर प्रोजेक्ट्स किए रद्द

राघवेंद्र प्रताप सिंह: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने पोर्टो रिको में लाखों डॉलर मूल्य के सोलर प्रोजेक्ट्स को रद्द कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब द्वीप पर लगातार बिजली कटौती हो रही है और बिजली ग्रिड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। ये प्रोजेक्ट्स ग्रामीण इलाकों में 30,000 कम आय वाले परिवारों को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए थे, जो अब समाप्त हो चुके नवीकरणीय ऊर्जा संक्रमण का हिस्सा थे।

एसोसिएटेड प्रेस को प्राप्त एक ईमेल में अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने कहा कि पूर्व गवर्नर के 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य ने द्वीप की ऊर्जा प्रणाली की विश्वसनीयता को खतरे में डाल दिया था। ईमेल में लिखा है, “पोर्टो रिको का ग्रिड अब और अधिक वितरित सोलर पावर पर नहीं चल सकता। छतों पर सोलर पैनलों की तेज और व्यापक स्थापना से ग्रिड में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, जिससे अस्वीकार्य अस्थिरता और कमजोरी पैदा हो रही है।”

पोर्टो रिको ने बताया त्रासदी :

पोर्टो रिको सोलर एंड एनर्जी स्टोरेज एसोसिएशन के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर जेवियर रुआ जोवेट ने फोन पर इस बयान का खंडन किया। उन्होंने कहा कि द्वीप पर लगभग 2 लाख परिवार सोलर पावर पर निर्भर हैं, जो प्रतिदिन करीब 1.4 गीगावॉट ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। “यह ब्लैकआउट रोकने में मदद कर रहा है,” उन्होंने कहा कि इन सिस्टम के इनवर्टर ग्रिड में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने में भी सहायक हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट्स रद्द होने पर दुख जताया। “यह सचमुच एक त्रासदी है। ये सबसे जरूरतमंद लोगों के लिए फंड थे।”

Related Articles

Back to top button