Trending

2026 में टी20 का बदला मिज़ाज: चौकों-छक्कों से ज्यादा गूंज रही है गेंदबाज़ों की हैट्रिक

टी20 क्रिकेट को अब तक चौकों-छक्कों की चकाचौंध वाला फॉर्मेट माना जाता रहा है, लेकिन 2026 की शुरुआत ने इस सोच में दरार डाल दी है। साल का पहला महीना भी पूरा नहीं हुआ और गेंदबाजों ने यह साफ कर दिया कि यह सीज़न सिर्फ बल्लेबाजों का नहीं होने वाला।

अब तक 8 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं, जो इस बात का मजबूत संकेत है कि 2026 में मैचों की कहानी गेंद के हाथों भी लिखी जा रही है।

फैंस भले ही स्टेडियम में रनों की बारिश देखने आते हों, लेकिन जब कोई गेंदबाज लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट गिराता है, तो वह रोमांच किसी लंबे सिक्स से कम नहीं होता। कई मुकाबलों में तो हैट्रिक ही वह पल साबित हुई, जिसने मैच की दिशा और दशा दोनों बदल दी।

खास बात यह है कि इस चुनिंदा लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल है, जिसने भारतीय फैंस के लिए साल की शुरुआत को और भी खास बना दिया।

साभार : गूगल

हर साल यह चर्चा होती है कि पहला छक्का किसने मारा, पहला शतक किसके बल्ले से निकला। लेकिन साल की पहली हैट्रिक किसने ली—यह अक्सर याद नहीं रखा जाता। 2026 की पहली हैट्रिक का यह खास रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी के नाम दर्ज हुआ। एनगिडी ने यह उपलब्धि एसए20 लीग के दौरान हासिल की।

लुंगी एनगिडी ने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ पारी के 18वें ओवर में कहर बरपाया। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने डेविड वीज को आउट कर शुरुआत की और अगली दो गेंदों पर सुनील नरेन तथा गेराल्ड कोएत्ज़ी को पवेलियन भेज दिया। नरेन और कोएत्ज़ी दोनों गोल्डन डक पर आउट हुए।

यह न सिर्फ 2026 की पहली हैट्रिक थी, बल्कि एसए20 टूर्नामेंट की भी पहली हैट्रिक साबित हुई, जिसने उनकी टीम को करीबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इसी टूर्नामेंट में एक और गेंदबाज ने सुर्खियाँ बटोरीं—ओटनील बार्टमैन। बार्टमैन ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट हॉल भी लिया। दिलचस्प बात यह है कि ओटनील बार्टमैन साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा।

अगर बात भारतीय गेंदबाजों की करें, तो 2026 में भारत की ओर से अब तक एकमात्र हैट्रिक दिल्ली कैपिटल्स की नंदनी शर्मा ने ली है। नंदनी ने यह कारनामा गुजरात जायंट्स के खिलाफ किया।

वह डब्ल्यूपीएल के एक मुकाबले में हैट्रिक और 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं, जिससे उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपनी जगह पक्की कर ली।

हाल ही में गेंदबाजों का यह दबदबा वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज़ में भी देखने को मिला, जहाँ दो अलग-अलग हैट्रिक दर्ज हुईं। एक हैट्रिक अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने ली, जबकि दूसरी उपलब्धि शमर स्प्रिंगर के नाम रही।

2026 हैट्रिक
लुंगी एनगिडी (एसए20)
ओटनियल बार्टमैन (एसए20)
नंदनी शर्मा (डब्ल्यूपीएल)
स्कॉट कुगेलेन (सुपर स्मैश)
मृत्युंजय चौधरी (बीपीएल)
रिपन मोंडोल (बीपीएल)
मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज)
शमर स्प्रिंगर (अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज)

Related Articles

Back to top button