Trending
चेन्नई सिंघम्स टॉप पर, लगातार दूसरी जीत से बढ़ाया आत्मविश्वास
चेन्नई सिंघम्स ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग टी10 क्रिकेट में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराया और लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही चेन्नई सिंघम्स अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुँच गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 118 रन का सीजन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उप कप्तान केतन म्हात्रे ने 54 और जगन्नाथ सरकार ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

जब फाल्कन राइजर्स की बल्लेबाजी की बारी आई, तो टीम सात विकेट पर केवल 80 रन ही बना सकी। जगन्नाथ सरकार ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस जीत के साथ चेन्नई सिंघम्स को चार अंक मिल गए हैं।



