3×3 स्टेट बास्केटबॉल में लखनऊ पुरुष टीम का दबदबा, अलीगढ़ को हराकर जीता खिताब
गाजियाबाद: लखनऊ जिला पुरुष टीम ने अपना दबदबा और आत्मविश्वास दिखाते हुए 3×3 सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में अलीगढ़ को 22–15 से हराकर लखनऊ की टीम स्टेट चैंपियन बनी।
क्वार्टर फाइनल में हाथरस (19–15) और सेमीफाइनल में गाजियाबाद (20–16) पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद, लखनऊ ने फाइनल में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
टीम ने खेल की गति को नियंत्रित किया और विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। हाफ-कोर्ट फॉर्मेट के इस खेल में लखनऊ ने बेहतरीन टीम वर्क, गति और सामरिक अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए अलीगढ़ को पछाड़ दिया। खिताब जीतने वाली लखनऊ जिला टीम में पुलकित सचदेवा, अश्वनी गुप्ता, विजय परमार और अर्जुन पांडेय शामिल थे।

विजय परमार और अर्जुन पांडेय ने अपने स्कोरिंग और रक्षात्मक आक्रामकता से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि अश्वनी गुप्ता ने पूरे मैच के दौरान टीम को मजबूती और स्थिरता प्रदान की।
टीम के आपसी तालमेल और जुझारू जज्बे ने इस यादगार जीत में अहम भूमिका निभाई।इस जीत के साथ, लखनऊ जिले ने एक बार फिर राज्य स्तर पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है और जिले का नाम रोशन किया है।



