आयुष बदोनी की मेहनत ने दिलवाया भारतीय टीम में स्थान, कोच ने किया समर्थन
आयुष बदोनी, जो दिल्ली टीम के स्टार बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं, को अब भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल गया है।
यह मौका उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच की तैयारी करते समय मिला, जब वे होटल लौट रहे थे। उनके फोन पर एक ऐसा संदेश आया, जिसे हर क्रिकेटर का सपना होता है। इस संदेश में उन्हें भारत की टीम में शामिल होने की खबर मिली।
दरअसल, रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे, और सोमवार 12 जनवरी को उनकी टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह आयुष को भारतीय टीम में मौका दिया गया।
दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि आयुष को एक शानदार बल्लेबाज के रूप में पहचाना जाता है, जो बॉल को बाउंड्री के पार आसानी से भेज सकता है, लेकिन उनके अंदर एक और छिपी हुई कला है, और वह है उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी।

उन्होंने कहा, “वह बहुत खुश था, और मैं भी उसके लिए उतना ही खुश था। वह इस मौके का पूरी तरह से हकदार था। उसने अपनी मेहनत से यह हासिल किया है।
ज्यादातर लोग उसे एक बल्लेबाज ही समझते हैं, जो बाउंड्री मार सकता है और लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकता है, लेकिन वह एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर भी है।”
कोच ने आगे बताया कि पिछले साल उन्होंने आयुष से कहा था कि वह एक अच्छा बैट्समैन है, लेकिन अगर वह एक अच्छा ऑल-राउंडर बनना चाहता है, तो उसे अपनी बॉलिंग पर भी ध्यान देना होगा। “मैंने उसे कहा कि हर बैटिंग सेशन के बाद कम से कम सात ओवर बॉलिंग करनी होगी।
उसने बिना किसी हिचकिचाहट के यह चुनौती स्वीकार की और लंबे बैटिंग सेशन के बाद भी बॉल उठाकर सात ओवर बॉलिंग करता था। कभी-कभी वह इससे भी ज्यादा करता था।” आयुष ने अपनी ऑफ-स्पिन पर बहुत मेहनत की है। कोच ने कहा, “अब उसकी बॉलिंग बहुत अच्छी हो गई है।
उसकी गेंद तेजी से टर्न लेती है और उसमें कुछ शानदार वेरिएशन भी हैं। वह कैरम बॉल और आर्म बॉल भी डालता है। वह एक स्मार्ट क्रिकेटर है और मुझे पूरा यकीन है कि वह भारत के लिए एक बेहतरीन ऑल-राउंडर साबित होगा।”



