शादी में अक्षय कुमार ने मोहनलाल के साथ किया भांगड़ा
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार वीडियो दर्शकों के साथ शेयर की। इस वीडियो में अक्षय कुमार सुपरस्टार अभिनेता मोहनलाल के साथ भांगड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं। क्रीम कुर्ता और सफेद पजामा पहने अक्षय ने मोहनलाल के साथ पैर से पैर मिलाकर भांगड़ा डांस किया। मोहनलाल नीले रंग की शेरवानी, सफेद पैंट और क्रीम पगड़ी पहने हुए थे। डांस के बाद अक्षय और मोहनलाल ने गर्मजोशी से गले मिले। मोहनलाल और अक्षय कुमार को भांगड़ा पाता देख यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है। माना जा रहा है कि ये वीडियो प्रियदर्शन के बेटे सिद्धार्थ की शादी के दौरान की है।
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘आपके साथ इस डांस को मैं हमेशा याद रखूंगा मोहनलाल सर, एक यादगार पल।’ यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद हर कोई कमेंट में अब अपना रिएक्शन दे रहा है। एक यूजर ने लिखा, “प्रियदर्शन के दो अनमोल रतन,” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज #अक्षय कुमार सर और #मोहनलाल सर,” एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूब अक्षय सर, आप जो भी करते हैं… वो लाजवाब और बेहतरीन होता है।’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, वाह, दो मंजुलिका शिकारी एक साथ भांगड़ा कर रहे हैं, हाहाहा।