तीसरे वनडे में जीत के साथ भारतीय महिला टीम का सीरीज पर कब्जा
भारतीय महिला टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज महिला टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन पर ही ढेर हो गई।
जवाब में मेजबान टीम ने लक्ष्य हासिल किया। भारत से दीप्ति शर्मा ने जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। मैच के पहले ओवर में ही रेणुका सिंह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। कीयाना जोसेफ और हेले मैथ्यूज बिना खाता खोले ही आउट हुई।
खराब शुरुआत के बाद भी वेस्टइंडीज ने निरंतर विकेट गंवाए और टीम ढेर हुई। इस बीच चिनेल हेनरी (61) ने अर्धशतक लगाया। जवाब में भारत ने 55 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हरमनप्रीत (32), जेमिमा रोड्रिगेज (29) और दीप्ति (39) की पारियों से भारत ने लक्ष्य हासिल किया।
गेंदबाजी में दीप्ति ने अपने 10 ओवर में 3.10 की इकॉनमी रेट के साथ 31 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 3 ओवर मेडन भी किए। इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने वेस्टइंडीज की शेमाइन कैंपबेल, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर और अश्मिनी मुनिसर के विकेट झटके।
उनके अलावा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 9.5 ओवर में 29 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। दीप्ति भारत की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाली महिला गेंदबाज बनी हैं। उन्होंने इस मामले में झूलन गोस्वामी, नीतू डेविड और एकता बिष्ट को पीछे छोड़ा है। बता दें कि इन भारतीय गेंदबाजों ने 2-2 बार 5 हॉल लिए थे।
इसके साथ-साथ दीप्ति भारत की ओर से सिर्फ दूसरी ऐसी गेंदबाज (पुरुष और महिलाओं दोनों में) बनी हैं, जिन्होंने एक से अधिक बार 6 विकेट झटके। उनके अलावा आशीष नेहरा ऐसा कर चुके हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने जब 73 के स्कोर पर कप्तान हरमनप्रीत का विकेट गंवाया, तब दीप्ति क्रीज पर आई। उन्होंने मध्यक्रम में उपयोगी पारी खेलते हुए भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की। वह 48 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रही। रिचा घोष ने 11 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। रोड्रिगेज ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर 7 चौकों से 32 रन की पारी खेली।