भारत के मोस्ट वॉन्टेड अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाहौर में ऐसे तोड़ा दम, 26/11 का आरोपी था आतंकी

भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. लाहौर में उसने अंतिम सांसे लीं. हार्टअटैक से उसकी मौत हुई है.

लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) की पाकिस्तान के लाहौर में मौत हो गई है. हार्टअटैक की वजह से उसकी जान चली गई है. मक्की मुंबई के 26/11 हमले का आरोपी है. मक्की 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार है. अमेरिका ने भी मक्की को ग्लोबल आतंकवादी घोषिक कर रखा था. वो भारत में मोस्ट वांटेड था. मक्की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टेरर फंडिंग का काम संभालता था. 

मक्की की इंटरनेशनल यात्रा पर भी प्रतिबंध

बता दें, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मक्की को 1267 ISIL (दा’एश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आंतकी घोषित कर रखा था. उसकी संपत्ति भी यूएनएससी ने फ्रीज कर दी है. मक्की की इंटरनेशनल यात्रा भी बैन कर दी थी. 

इन सारे कामों में शामिल था आतंकी

16 जनवरी को मक्की को अलकायदा और ISIL से जुड़ने, लश्कर-ए-तैयबा और उसके समर्थन से टेरर फाइनेंसिंग, भर्ती करने, साजिश रचने और साजिश में शामिल होने जैसे कामों में शामिल होने के वजह से लिस्ट किया गया था. लश्कर की राजनीतिक शाखा जमाद-उद-दावा का प्रमुख भी मक्की ही था. मक्की लश्कर-ए-तैयबा के इंटरनेशनल रिलेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख का पद भी संभाल चुका है.  

 

Related Articles

Back to top button