ऑस्ट्रेलिया में पहली बार चमका रूट का बल्ला : गाबा में ठोका करियर का 40वां शतक

ब्रिसबेन के गाबा में गुरुवार से शुरू हुए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट के करियर की एक ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने आखिरकार वह कर दिखाया जिसका इंतज़ार एक दशक से भी ज्यादा समय से था—उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक मारा। यह उनके शानदार करियर का 40वां टेस्ट शतक है।

आश्चर्य की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में अपना 16वां टेस्ट खेलते हुए रूट पहली बार यहां तीन अंकों की संख्या तक पहुंचे हैं। गाबा की उछालभरी और चुनौतीपूर्ण पिच, जहां बल्लेबाजों के लिए टिकना भी मुश्किल माना जाता है, वहां रूट ने अद्भुत संयम और क्लास का प्रदर्शन किया।

@ICC

चौथे नंबर पर उतरे रूट ने इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को धैर्यपूर्वक थामे रखा और छोटी-छोटी साझेदारियों के सहारे टीम को स्थिरता दी। 181 गेंदों में शतक पूरा करते हुए उन्होंने दिखाया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता है।

इस शतक के साथ रूट गाबा में तीन अंकों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के आठवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले मॉरिस लेलैंड, टोनी ग्रेग, इयान बॉथम, मार्क बुचर, एंड्रयू स्ट्रॉस, एलिस्टयर कुक और जोनाथन ट्रॉट यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे।

गाबा में दोहरा शतक लगाने का कारनामा अब भी केवल एलिस्टयर कुक के नाम है। दिलचस्प बात यह भी है कि गाबा टेस्ट के पहले दिन शतक लगाने वाले रूट लेलैंड के बाद सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं।

पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 67.2 ओवर में 9 विकेट पर 269 रन बना लिए थे। रूट 111 रन पर क्रीज पर डटे थे, और उनका साथ जोफ्रा आर्चर दे रहे थे।

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। वहीं, पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है।

Related Articles

Back to top button