जब साथी हुए जुदा, संजू सैमसन के ट्रांसफर पर रियान पराग का दिल छू लेने वाला बयान
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स की पहचान बने रहे, लेकिन आईपीएल 2025 के बाद अब उनकी क्रिकेट यात्रा एक नए मोड़ पर पहुँच चुकी है।
आगामी सीज़न में वह चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखाई देंगे। यह बदलाव सिर्फ एक टीम ट्रांसफर नहीं, बल्कि उन रिश्तों की दिशा बदलने जैसा है जो वर्षों में राजस्थान में बने थे—खासतौर पर रियान पराग और संजू सैमसन के बीच।
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू और रियान वर्षों तक साथ खेले। दोनों ने एक-दूसरे की कप्तानी में भी खेला, कई अहम पल साझा किए, और मैदान पर एक गहरी समझ बनाई। लेकिन अब जब दोनों की राहें अलग हो गई हैं, तो इस बदलाव ने रियान पराग को भावनात्मक रूप से छू लिया है।

रियान पराग ने साफ कहा है कि संजू के जाने का ख्याल भी उन्हें भारी लगता है, क्योंकि उनके बीच सिर्फ टीममेट जैसा रिश्ता नहीं था, बल्कि दोनों एक समान बैकग्राउंड से उठकर आए खिलाड़ियों की तरह एक-दूसरे को समझते थे।
रियान पराग ने कहा— “संजू भाई ने मेरे करियर में बहुत बड़ा रोल निभाया है। मैं उनके टीम से जाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहता, क्योंकि अगर ऐसा सोचूं तो मुझे बुरा लगेगा।
मैं उनके बहुत करीब था। जब मैं पहली बार टीम में आया, सिर्फ 17–18 साल का असम का लड़का, तब भी उन्होंने मुझे कभी अलग महसूस नहीं कराया। शायद इसलिए कि उनका बैकग्राउंड भी वैसा ही था—16–18 साल की उम्र में केरल से आए, जहां से ज्यादा क्रिकेटर नहीं निकलते। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और बहुत प्यार दिया।”
आईपीएल 2025 में, जब संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं थे, तब रियान पराग ने टीम की कप्तानी की। कई मैचों में संजू इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे, और उन मौकों पर भी कप्तान रियान ही थे।
दिलचस्प बात यह रही कि लंबे समय तक कप्तान रहे संजू ने न केवल रियान की कप्तानी को सम्मान दिया, बल्कि अपने कार्यकाल में भी टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर उनका मजबूत समर्थन किया था।
लेकिन अब परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में ट्रेड कर लिया, जबकि बदले में राजस्थान रॉयल्स को रविंद्र जडेजा और सैम करन मिले हैं। इस तरह, संजू सैमसन आने वाले सीज़न में सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे—और वर्षों की साथीगिरी के बाद पहली बार रियान और संजू अलग-अलग ड्रेसिंग रूम में होंगे।



