कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने किया 200 जनजातीय महिलाओं को सम्मानित
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में झारखंड में ग्रामीण उद्यमी योजना के तहत सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा करने वाली 200 जनजातीय महिलाओं को सम्मानित किया है।
इन 200 से अधिक जनजातीय महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण के तहत अपना कौशल प्रशिक्षण पूरा किया।
झारखंड के गुमला के बिशुनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कि केंद्र सरकार ‘नये भारत, नए अवसर और नई समृद्धि’ उद्घोष के साथ आज कौशल विकास एवं उद्यमिता के कार्यक्रमों का संचालन कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में स्किल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया था, उस समय उनके मन में यही था कि आने वाले दिनों में इससे नए अवसर पैदा हों जिससे नई समृद्धि आए। उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया के तहत करीब 5 करोड़ युवाओं और युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।