Trending

सैम कोंस्टास कांड को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया द्वारा विराट कोहली का अपमान

पिछले महीने जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए लैंड किए थे तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनको किंग की वापसी करार दिया था।

साभार : गूगल

विराट कोहली का ये आखिरी टेस्ट टूर ऑस्ट्रेलिया का है। हालांकि, कुछ ही दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया का नजरिया विराट कोहली के प्रति उस समय बदल गया, जब विराट की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के एक 19 वर्षीय खिलाड़ी से हो गई। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टास जब अपने डेब्यू मैच में एक तूफानी पारी खेल रहे थे तो उसी समय विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टास को लगा।

इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बहुत बातें भी हुईं। हालांकि, अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने मामला शांत करा दिया। इसके लिए आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट भी उनको दिया। दिनभर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया, टीम के फैंस और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने विराट कोहली की आलोचना की, जबकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की सुबह ऑस्ट्रेलिया की मीडिया विराट की सबसे बड़ी आलोचक बनी।

यहां तक कि विराट को clown kohli यानी जोकर कोहली करार दिया। एक अन्य मीडिया हाउस ने क्राईबेबी का दर्जा भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को दे दिया। गुरुवार 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन हुई घटना के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने पूर्व भारतीय कप्तान को बुरी तरह से अपमानित करते हुए शीर्षक दिया – ‘जोकर कोहली।’

लेख में कोहली की हरकत पर विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया का वर्णन करते हुए लिखा गया है, “भारतीय ‘सूक’ की युवा खिलाड़ी के स्वप्निल टेस्ट पदार्पण में दयनीय टक्कर के लिए आलोचना।” आपको बता दें तस्मानियाई क्षेत्र में ‘सूक’ का मतलब कायर व्यक्ति होता है, खास तौर पर युवा या रोने वाला बच्चा। विराट कोहली आमतौर पर ऐसा करते नहीं हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और उन पर कम फाइन लगा।

Related Articles

Back to top button