रायज़ा ढिल्लों ने रचा इतिहास, स्कीट में सीनियर-जूनियर दोनों वर्गों में गोल्ड पर निशाना

नई दिल्ली : ओलंपियन रायज़ा ढिल्लों ने शनिवार को यहां तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के शॉटगन रेंज पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 68वीं राष्ट्रीयशूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं (एनएससीसी) में महिला और जूनियर महिला स्कीट स्पर्धाओं  में स्वर्ण पदक जीतकर गोल्डन डबल पूरा किया।

महिला स्कीट फाइनल में रायज़ा ने 56 का स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि यशस्वी राठौड़ 55 के साथ रजत पदक पर रहीं। साथी ओलंपियन गनेमतशेखों ने 45 निशाने लगाकर कांस्य पदक जीता। दर्शन राठौड़ (36), रिशम कौर गुरोन (27) और वंशिका तिवारी (18) क्रमशःचौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहीं।

इससे पहले क्वालिफिकेशनराउंड में यशस्वी राठौड़ ने 118 हिट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि रायज़ा और गनेमत दोनों ने 116-116 का स्कोर किया।

शूट-ऑफ में रायज़ा ने +5 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि गनेमत +4 के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दर्शन राठौड़ 115 हिट्स के साथ चौथे स्थान पर रहीं, जबकि रिशम कौर गुरोन और वंशिका तिवारी ने 114-114 के समान स्कोर किए, जिनकी रैंकिंग शूट-ऑफ के आधार पर तय हुई।

महिला स्कीट टीम स्पर्धा में राजस्थान ने स्वर्ण पदक जीता। यशस्वी राठौड़, दर्शन राठौड़ और ओलंपियन महेश्वरी चौहान की टीम ने कुल 343 हिट्स (110-110-123) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

मध्य प्रदेश की टीम, जिसमें वंशिका तिवारी और मानसीरघुवंशी ने 111-111 तथा ओश्मीश्रीवास ने 103 हिट्स किए, कुल 328 के साथ दूसरे स्थान पर रही। पंजाब की टीम ने गनेमतशेखों, परीनाज़ढालीवाल (105) और असीसछिन्ना (104) के साथ कुल 325 हिट्स कर कांस्यपदक जीता। रायज़ा ने जूनियर महिला स्कीट फाइनल में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए 55 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक जीता।

वंशिका तिवारी ने 54 के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि मानसी रघुवंशी ने 45 के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहीं यशस्वी राठौड़ (118) फाइनल में 34 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। उनके बाद रिशम कौर गुरोन (22) और संयोजिता शेखावत (14) रहीं।

जूनियर महिला टीम स्कीट स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम विजेता रही। वंशिका तिवारी, मानसी रघुवंशी और ओश्मीश्रीवास की टीम ने कुल 328 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता।

राजस्थान की टीम, जिसमें यशस्वी राठौड़, संयोजिता शेखावत (110) और कामनाउदावत (98) शामिल थीं, ने 326 के साथ रजत पदक हासिल किया। पंजाब ने रिशम कौरगुरोन, परमीतकौर (108) और सिफ़तछिन्ना (92) के साथ कुल 314 हिट्सकर कांस्य पदक जीता।

68वीं एनएससीसी की प्रतियोगिताएं आने वाले दिनों में जारी रहेंगी, जहां अगली स्पर्धा के रूप में महिला और जूनियर महिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल फाइनल खेले जाएंगे, और देश के शीर्ष निशानेबाज़ राष्ट्रीय सम्मान के लिए अपनी चुनौती पेश करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button