सहकार भारती का स्थापना दिवस तहसील स्तर पर मनाया जायेगा : डॉ प्रवीण सिंह जादौन
लखनऊ। सहकार भारती का 44वां स्थापना दिवस 11 जनवरी से २० जनवरी तक समूचे प्रदेश में तहसील स्तर पर मनाया जायेगा उपरोक्त जानकारी देते हुए सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र के विश्व के सबसे बड़े संगठन सहकार भारती अपने 44वें स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए सभी जनपद पदाधिकारियों को सहकारी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर मानने का आवाहन किया है और इसके लिए प्रदेश एवम् मंडल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ ( आर एस एस) के सहकारिता क्षेत्र के संगठन सहकार भारती अपने स्थापना दिवस में सहकारिता क्षेत्र के सभी लोगों की भागीदारी हो यह सुनिश्चित करना हो इस हेतु पदाधिकारियों द्वारा स्वावलंबन, स्वदेशी, स्वरोजगार एवं सहकारिता पर संवाद किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन
ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहकारी संस्थाओं से जुड़े लोग इस आयोजन में शामिल हो इसके लिए आज ही से लग जाए और लोगों को स्थापना दिवस की संपूर्ण जानकारी दें । कार्यक्रम में सहकारिता मंत्रालय की एवं सहकार भारती द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा।
स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।