Trending

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रतिका रावल को लगी चोट, मेडिकल टीम कर रही निगरानी

फॉर्म में चल रहीं सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को यहां बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप मैच में क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लगी और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा जिससे भारत को बड़ा झटका लगा। डीप मिडविकेट पर क्षेत्ररक्षण कर रही प्रतिका का 21वें ओवर की अंतिम गेंद पर दाहिना टखना मुड़ गया।

ऐसा लग रहा था कि लगातार बारिश के चलते डीवाई पाटिल स्टेडियम के गीले मैदान पर उनका पैर फंस गया। भारत को सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। भारतीय टीम प्रबंधन ने बयान में कहा, ‘‘टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।’’ प्रतिका गेंद के करीब पहुंचीं लेकिन पैर फंसने के कारण वह मैदान पर गिर गईं और गेंद बाउंड्री पर चली गई।

@BCCIWomen

उनकी साथी खिलाड़ी और भारत का सहयोगी स्टाफ उनकी मदद के लिए दौड़ा। मैदानकर्मियों ने एक स्ट्रेचर भी मैदान पर पहुंचाया लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि प्रतिका भारतीय सहयोगी स्टाफ की मदद से लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चली गईं।

उप कप्तान स्मृति मंधाना के साथ सफल सलामी जोड़ी बनाने वाली प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 122 रन की मैच विजयी पारी खेली थी जिससे भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था।

Related Articles

Back to top button