Trending

कब्ज़ावादी पार्टी बनकर रह गई है अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी: भाजपा

राघवेन्द्र प्रताप सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर सपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच नोक झोंक बढ़ती जा रही है। अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि अखिलेश की समाजवादी पार्टी क़ब्ज़ावादी पार्टी बनकर रह गई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी का मुरादाबाद का कार्यालय एक लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद नियम के अनुसार ख़ाली कराया जा रहा है। लेकिन इसको लेकर जिस तरह से समाजवादी पार्टी का बयान आ रहा है उससे साबित हो रहा है कि 2017 से पहले ख़ाली प्लाट और ख़ाली दुकान पर सपा के लोग कब्ज़ा कर लिया करते थे। आज भी उनकी मानसिकता क़ब्ज़वादी पार्टी की ही है।

श्री शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून का राज है और मुरादाबाद प्रशासन नियम के अनुसार अपना काम करेगा।

दरअसल सपा चीफ अखिलेश यादव ने हाल ही में बयान देते हुए बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार किया था । अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के आवंटन निरस्त होने पर योगी सरकार पर निशाना साधा था ।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि सरकार आज हमारी पार्टी के कार्यालय गिरा रही है तो कल हम ढूंढ-ढूंढ कर उनके स्मारकों को तोड़ेंगे।

गौरतलब है कि यूपी के मुरादाबाद जिला प्रशासन ने शहर के सिविल लाइन में चक्कर की मिलक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का आवंटन निरस्त कर दिया है।

कार्यालय खाली करने के लिए दो सप्ताह का नोटिस दिया है। इसके बाद प्रशासन अपना कब्जा लेगा। अब इसका उपयोग प्रशासन सार्वजनिक उपयोग के लिए करेगा। सपा जिलाध्यक्ष के जवाब दाखिल करने के बाद अब फाइनल आदेश जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button