महिला टी20 रैंकिंग: स्मृति मंधाना टॉप 3 में, शेफाली और दीप्ति को भी फायदा
आईसीसी ने मंगलवार को महिला टी20 खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को रैंकिंग में एक-एक साथ स्थान का फायदा हुआ है।

मंधाना ने नंबर-1 की गद्दी छीनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके खाते में अभी 771 रेटिंग अंक हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। नंबर टी20 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं। उनके 794 अंक हैं। मंधाना और मूनी के बीच 23 अंकों का अंतर है।
मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज में मूनी को पछाड़ सकती हैं। मंधाना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसकी मदद से भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की। उन्होंने 62 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 15 चौकों और तीन छक्कों भी हैं। यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल शतक था।
मंधाना तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं। टॉप 10 में मंधाना इकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं, शेफाली 13वें नंबर पर आ गई है। उन्होंने पहले मैच में 22 गेंदो में 20 रन जुटाए। हरलीन देओल 43 रन की आतिशी पारी के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में 86वें स्थान पर वापस आ गई हैं।
इंग्लैंड की पेसर लॉरेन बेल नॉटिंघम में तीन विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल नंबर टी20 गेंदबाज हैं। उनके 746 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (736) दूसरे नंबर पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा (735) तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने नॉटिंघम में दो विकेट हासिल किए थे। टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में दो भारतीय हैं। रेणुका सिंह ठाकुर 721 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।



