Trending

‘बॉर्डर 2’ से अहान शेट्टी का दमदार लुक जारी

‘बॉर्डर 2’ के नए पोस्टर ने दर्शकों का रोमांच और भी बढ़ा दिया है। इस बार सामने आया है अहान शेट्टी का जोरदार लुक, जिसमें वह भारतीय नौसेना अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं। पहली झलक में ही अहान का किरदार एक जंग-झेल चुके, साहसी और निडर जवान की छवि को मजबूती से स्थापित करता है। चेहरे पर जख्मों के निशान, आंखों में अटल हिम्मत और हाथ में थामी राइफल सब मिलकर यह साफ बताते हैं कि वह एक खतरनाक मिशन के बीच खड़े हैं।टी-सीरीज़ और जेपी फ़िल्म्स द्वारा जारी यह पोस्टर ‘बॉर्डर 2’ की नई सैन्य टीम को अंतिम रूप में पेश करता है। इससे पहले सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के फर्स्ट लुक्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, और अब अहान की एंट्री ने फिल्म के प्रति दर्शकों की बेसब्री को नई ऊंचाई दे दी है। उनका यह लुक युवा उत्साह, जज़्बे और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना को बखूबी दर्शाता है।अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में हैं। भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।—————

Related Articles

Back to top button