कोहली की वन8 से नई पारी, एजिलिटास में 40 करोड़ के निवेश के साथ शामिल

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब अपने स्पोर्ट्सवियर ब्रांड वन8 को एजिलिटास स्पोर्ट्स को बेच रहे हैं। एजिलिटास स्पोर्ट्स एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म है, जो मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स की पूरी श्रृंखला संभालता है। इस कंपनी की स्थापना अभिषेक गांगुली ने की थी।

विराट कोहली इस समझौते के तहत एजिलिटास में निवेशक के रूप में शामिल होंगे और इसके लिए वह 40 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदेंगे। एजिलिटास का व्यवसाय उत्पादन, आर एंड डी, ब्रांड-निर्माण और खुदरा वितरण के क्षेत्र में फैला हुआ है।

2023 में कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर निर्माता मोचिको शूज का अधिग्रहण किया था, जिससे उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उत्पादन और वितरण क्षमता मजबूत हुई।

साभार : गूगल

वन8, जिसे विराट कोहली ने सह-स्थापित किया था, स्पोर्ट्सवियर, कपड़े, फुटवियर और एक्सेसरीज तक फैला हुआ एक बहुआयामी ब्रांड है। एजिलिटास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, “कोहली और गांगुली के बीच पिछले कुछ सालों में सहयोग गहरा हुआ है।

वास्तविक उत्पादन संबंधी औपचारिक बातचीत से यह प्रक्रिया धीरे-धीरे वन8 के रूप में परिणत हुई।” कंपनी ने स्पष्ट किया कि कोहली के पास केवल वन8 में निवेश करने का विकल्प था। उन्होंने उत्पादन, डिजाइन, आर एंड डी और देशभर में वितरण क्षमता का अवलोकन करने के बाद एजिलिटास में हिस्सेदारी लेने का निर्णय किया। यह कदम रणनीतिक और दीर्घकालिक सोच पर आधारित है।

इस अवसर पर विराट कोहली ने कहा, “अभिषेक के साथ मेरा रिश्ता बहुत वास्तविक और भरोसेमंद है। जब मैंने अपनी कुछ क्रिएटिव सोच साझा की, उन्होंने तुरंत कहा, ‘चलो करते हैं’, और इसी से वन8 की शुरुआत हुई। खेल ने मेरी जिंदगी बनाई है।

मूवमेंट, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। यही सोच धीरे-धीरे ब्रांड में बदल गई। मैं हमेशा स्पोर्ट्स-फर्स्ट अप्रोच के साथ स्टाइल चाहता था।”

अभिषेक गांगुली ने भी इस साझेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हम एक साथ भारत से एक हाई-परफॉर्मेंस ब्रांड तैयार कर रहे हैं, जो स्पोर्ट्स फंक्शनैलिटी, बेस्ट-इन-क्लास क्वालिटी और उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण पर आधारित होगा। हमारा लक्ष्य अगले दशक में इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है।”

Related Articles

Back to top button