आईपीएल 2026 नीलामी : खिलाड़ी नहीं, रणनीति तय करेगी टीमों की ताकत

आईपीएल 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबूधाबी में होगी और इस बार मुकाबला केवल खिलाड़ियों को खरीदने का नहीं, बल्कि सबसे बेहतर संयोजन बनाने की रणनीति का भी होगा। नीलामी में कुल 350 क्रिकेटर बोली के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी भी हैं।

रणनीतिक रूप से दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में वनडे से संन्यास लेकर वापसी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक भी सूची में शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये रखा गया है।

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, जो आखिरी बार 2021 में आईपीएल खेले थे, 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।

साभार : गूगल

आईपीएल विज्ञप्ति के अनुसार, नीलामी के लिए 1390 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिसे घटाकर पहले 1005, और अंततः 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार हुई है। इन खिलाड़ियों में से ही टीमें अपने बचे हुए 77 स्लॉट भरेंगी — यानी बोली के हर कदम पर गणित और रणनीति अहम होने वाली है।

पहले सेट में दो युवा मुंबई बैटर — पृथ्वी शॉ और सरफराज खान —हैं, दोनों का आधार मूल्य 75 लाख रुपये है। शुरुआती राउंड में ही इनके लिए प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

आईपीएल द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, कैमरन ग्रीन, जेक फ्रेजर मैकगर्क, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे, और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हाई-वैल्यू खिलाड़ियों में शामिल हैं। इनके लिए टीमों में आक्रामक बोली युद्ध की पूरी संभावना है।

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज़ किए गए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी अपनी कीमत 2 करोड़ रुपये तय की है, जो केकेआर समेत कई टीमों के लिए दिलचस्प विकल्प हो सकते हैं।

धनराशि के मामले में भी तस्वीर रोमांचक है —

केकेआर सबसे मजबूत स्थिति में है, जो 64.3 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतर रही है।

उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, जिनके पास 43.4 करोड़ रुपये बचे हैं।

जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, जिसने एक बार आईपीएल जीता है, 25.5 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button