यशस्वी जायसवाल मुंबई से ही खेलेंगे घरेलू क्रिकेट, एनओसी का अनुरोध वापस लिया
भारतीय टेस्ट टीम ओपनर यशस्वी जायसवाल इन दिनों चर्चा में हैं। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद उनकी खूब तारीफ हुई, लेकिन मैच खत्म होते-होते उनकी जमकर आलोचना हुई।

इसके पीछे का कारण ये था कि उन्होंने कई कैच इस मैच में छोड़े, जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा। इस बीच उनकी घरेलू क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे।
मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को उनके पहले के अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी के अनुरोध को वापस लेने की मंजूरी दे दी। बाएं हाथ के यशस्वी ने अप्रैल में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से किसी अन्य राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए एनओसी मांगकर सभी को चौंका दिया था। यहां तक कि एमसीए ने भी शुरू में एनओसी के लिए उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अब खबर है कि वे मुंबई छोड़कर नहीं जा रहे।
जायसवाल के पहले गोवा की टीम से जुड़ने की खबरें थीं, जहां उनको कप्तानी मिलने की बात कही जा रही थी। हालांकि, जायसवाल ने मई में एमसीए को एनओसी जारी करने के उनके अनुरोध को वापस लेने की मांग करते हुए पत्र लिखा था। एमसीए की शीर्ष परिषद ने सोमवार को जायसवाल के एनओसी वापस लेने के अनुरोध को मंजूरी दे दी।
एमसीए ने कहा, ‘‘शीर्ष परिषद ने एनओसी वापस लेने को मंजूरी दे दी है। यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसका अनुरोध किया था। हालांकि, अब वह मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे।’’ कुछ दिनों पहले मुंबई के एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने एमसीए से दूसरे राज्य के लिए खेलने की मंजूरी मांगी थी। उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी गई है।



