वनडे रैंकिंग : रोहित शर्मा नंबर 1 पर कायम, कोहली को दूसरा स्थान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वनडे फॉर्मेट की नई रैंकिंग बुधवार को जारी कर दी है, जिसमें रोहित शर्मा शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन से नंबर वन की कुर्सी मजबूती से कायम रखी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने क्रमशः 57, 14 और 75 रन बनाए, जिससे उनका रैंकिंग पर दबदबा बना रहा।

विराट कोहली ने ताजा रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है और दो स्थान की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में उन्होंने 135, 102 और 65 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इस प्रदर्शन ने उन्हें न केवल सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज बनाया, बल्कि लंबे समय बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष दो में जगह दिलाई।

आईसीसी की नई रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है, और वे क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। भारतीय टीम के वनडे कप्तान शुभमन गिल पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

साभार : गूगल

पाकिस्तान के बाबर आजम छठे, आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें, वेस्टइंडीज के शाई होप आठवें, श्रीलंका के चरिथ असलांका नौवें और भारत के श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है, क्योंकि चोट के कारण वह और शुभमन गिल दोनों दक्षिण अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

केएल राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और दो स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, क्विंटन डी कॉक तीन स्थान ऊपर उठकर 13वें स्थान पर आ गए हैं। इस तरह, भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे रैंकिंग में दबदबा बनाए रखा है और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली की जोड़ी अब भी फॉर्म में नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button