वेस्टइंडीज 205 पर ढेर, न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में 181 रन पीछे

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में बुधवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट का पहला दिन न्यूजीलैंड के लिए सतर्क शुरुआत के साथ समाप्त हुआ। पहले दिन के खेल के अंत तक कीवी टीम बिना विकेट गिरे 24 रन बना चुकी थी।

पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड अभी भी वेस्टइंडीज से 181 रन पीछे है। कप्तान टॉम लैथम और डेवन कॉन्वे क्रमशः 7 और 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

दूसरे दिन की शुरुआत में सलामी जोड़ी टीम को मजबूत आधार देने की कोशिश करेगी, और अगर लैथम और कॉन्वे पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर पाते हैं तो न्यूजीलैंड को पहली पारी में बढ़त हासिल करने का मौका मिलेगा।

@PhotosportNZ @BLACKCAPS

मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी करने के फैसले से हुई। वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग ने अच्छी शुरुआत की, पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम 75 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई।

कैंपबेल 44 और किंग 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शाई होप ने 48 और कप्तान रोस्टन चेज ने 29 रन बनाए। पिछले मैच में दोहरा शतक जड़कर टीम को ड्रॉ दिलाने वाले जस्टिन ग्रिव्स इस बार 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विकेटकीपर टेवलिन इमलेच 16 रन ही जोड़ सके।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में ब्लेयर टिकनर ने मैट हेनरी की गैरमौजूदगी में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 अहम विकेट लिए। इसके अलावा माइकल रे ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट जोड़े।

विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है ऑल-राउंडर ग्लेन फिलिप्स की टीम में वापसी। चोट से उबरने के बाद लंबे समय में यह उनका पहला टेस्ट है। फिलिप्स ने पिछली बार हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और कमर की चोट के कारण बाहर रह गए थे।

टेस्ट टीम में लौटने से पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की। फिलिप्स की वापसी से कीवी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई बढ़ी है, जो आने वाले मैच के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है।

Related Articles

Back to top button