Trending

नेपाल और भारत के केन्द्रीय बैंक के गवर्नर की स्विट्जरलैंड में हुई मुलाकात

काठमांडू : स्विट्जरलैंड में आयोजित बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट की 15वीं वार्षिक बैठक में शामिल होने पहुंचे भारत और नेपाल के केंद्रीय बैंकों के गवर्नर के बीच मुलाकात हुई है। नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर विश्वनाथ पौडेल और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा के बीच भुगतान प्रणाली को लेकर आ रही समस्या का साझा समाधान ढूंढने के उपायों पर चर्चा हुई।

नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर पौडेल ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर मल्होत्रा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान अंतर्देशीय भुगतान प्रणाली में देखी जा रही समस्याओं के समाधान के लिए साझा उपाय पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान नेपाल में भारतीय कंपनियों के डिजिटल पेमेंट के दौरान कुछ तकनीकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इसी तरह भारत में नेपाली कंपनियों के डिजिटल कंपनियों के पेमेंट की शुरुआत को लेकर व्यवस्थाओं पर भी चर्चा करते हुए इसे जल्द से जल्द शुरू करने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति जताई गई है।

Related Articles

Back to top button