Trending

भारतीय विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव चार दिन की नेपाल यात्रा पर

काठमांडू : भारतीय विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मुनु महावर रविवार से नेपाल की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की वित्तपोषित विभिन्न परियोजनाओं में हो रही प्रगति का निरीक्षण करना है। वे काठमांडू में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। सितंबर की शुरुआत में नेपाल में हुए जन-जी आंदोलन के बाद काठमांडू आने वाले वे सबसे वरिष्ठ भारतीय अधिकारी हैं।नेपाल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक वे मंगलवार को प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, वित्त मंत्री रमेश्वर खनाल, वाणिज्य मंत्री अनिल सिन्हा, गृह मंत्री ओमप्रकाश अर्याल सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और मार्च में होने वाले चुनाव के लिए भारत के सहयोग और समर्थन पर चर्चा करेंगे।वे नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई से भी मुलाकात करके भारत समर्थित अनेक परियोजनाओं की स्थिति तथा समग्र नेपाल–भारत संबंधों पर बातचीत करेंगे।नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय अतिरिक्त विदेश सचिव महावर सोमवार को लुंबिनी जाएंगे और भैरहवा में एकीकृत जांच चौकी का निरीक्षण करेंगे। वह लुंबिनी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा वे भारत के आर्थिक सहयोग से निर्माणाधीन अन्य परियोजनाओं जैसे हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की प्रगति का भी जायजा लेंगे। उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य नेपाल में चुनाव तैयारियों की प्रगति को समझना और मार्च में होने वाले चुनाव के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन देना है।नेपाल सरकार ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से 5 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए भारत से 600 से अधिक प्रकार के वाहनों की मांग की है। भारतीय अधिकारियों ने नेपाली पक्ष को सूचित किया है कि वाहनों की खरीद प्रक्रिया जारी है और समय पर उनकी आपूर्ति कर दी जाएगी। नेपाल का निर्वाचन आयोग और सुरक्षा एजेंसियां इन वाहनों का उपयोग चुनाव में करेंगी।

Related Articles

Back to top button