Trending

बेनफिका ने बायर्न म्यूनिख को 1-0 से हराया, श्जेल्डरुप का विजयी गोल

एंड्रियास श्जेल्डरुप के 13वें मिनट में दागे गोल से बेनफिका ने क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मंगलवार को भीषण गर्मी में हुए मैच में बायर्न म्यूनिख पर 1-0 से जीत दर्ज की, जिससे पुर्तगाल का यह क्लब ग्रुप सी में शीर्ष पर आ गया।

@slbenfica_en

इस हार के कारण बायर्न म्यूनिख दूसरे स्थान पर खिसक गया जबकि बोका जूनियर्स को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। यह मैच 36 डिग्री सेल्सियस के तापमान में खेला गया।

बेनफिका के विंगर जियानलुका प्रेस्टियानी को गर्मी से संबंधित समस्याओं के कारण 25वें मिनट में उपचार लेना पड़ा और आखिर में वह 55वें मिनट में मैदान छोड़कर बाहर चले गए। इससे पहले श्जेल्डरुप ने फ्रेडरिक ऑर्न्स के क्रॉस पर पेनल्टी स्पॉट के पास से दाहिने पैर से शॉट लगाकर गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button