समाज कल्याण निदेशालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां स्वतंत्रता दिवस

"लोगों को सामाजिक व आर्थिक न्याय सुनिश्चित करा रहा समाज कल्याण विभाग" राकेश कुमार

लखनऊ। समाज कल्याण निदेशालय में आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत कुमार ने वक्तव्य देते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में  स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों ने जीवन की परवाह किए बिना अपनी जान न्योछावर किया। इन आज़ादी के दीवानों ने देश की ख़ातिर अथक परिश्रम व बलिदान दिया। आज हम सब आजादी के 75 वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।

           उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय सुनिश्चित कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है और 25 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

             उन्होंने कहा कि प्रदेश के वृद्धों को संबल देने हेतु वृद्धावस्था पेंशन योजना का भी संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लगभग 56 लाख़ से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने की दिशा में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना इत्यादि अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इस प्रकार समाज कल्याण विभाग लोगों की सहायता करके आज़ादी के ध्येय को निरंतर सार्थक कर रहा है।

             इस अवसर पर विशेष सचिव समाज कल्याण रजनीश चंद्र, संयुक्त निदेशक  पीके त्रिपाठी,संयुक्त निदेशक सुनील बिसेन, उपनिदेशक जे. राम व अन्य विभागीय अधिकारियों ने वक्तव्य देते हुए स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Related Articles

Back to top button