Trending

ईशान किशन का तूफान : आरसीबी के खिलाफ 94 रन जड़कर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो ईशान किशन रहे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर हैदराबाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 231 रन बोर्ड पर टांगने में कामयाब रही।

साभार : गूगल

ईशान किशन को उनकी इस परफॉर्मेंस का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में मिला। ईशान किशन इस सीजन काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा कर दिखाया है जो उनके 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ है ईशान किशन का आईपीएल डेब्यू 2016 में गुजरात लॉयन्स की टीम से हुआ था।

इसके बाद वह कई सालों तो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, मगर कभी एक सीजन में उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। मगर इस बार उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।

आरसीबी से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस मैच में ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली थी। वह तब 106 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक खेले 13 मैचों में ईशान किशन ने 1 शतक के साथ 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.11 का तो स्ट्राइक रेट 153.30 का रहा है। ईशान किशन पिछले चार सीजन से आईपीएल में 300 रन का आंकड़ा पार करते हुए आ रहे हैं। मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने उनका साथ छोड़ दिया था। नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।

Related Articles

Back to top button