मैदान पर हार, बाहर बवाल! गंभीर की नाराजगी के निशाने पर हार्दिक पांड्या
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की हार सिर्फ स्कोरकार्ड तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसके बाद ड्रेसिंग रूम के बाहर भी माहौल गर्म नजर आया।
गुरुवार को मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में 51 रन की करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बेहद निराश और नाराज दिखाई दिए।
इसी बीच गंभीर और टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच तीखी नोकझोंक की चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो दूसरे टी20 मैच के खत्म होने के बाद का बताया जा रहा है।
वीडियो में गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या कुछ मिनट तक आमने-सामने खड़े होकर बातचीत करते नजर आते हैं। दोनों के चेहरे के हाव-भाव यह संकेत देते हैं कि गंभीर हार से काफी खफा हैं और उसी को लेकर हार्दिक से उनकी तीखी बहस हो रही है।

मैच में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। गेंदबाजी में वो कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। वहीं बल्लेबाजी में भी वे खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए, सिर्फ 20 रन बना सके। गेंद और बल्ले दोनों से साधारण प्रदर्शन हेड कोच गौतम गंभीर की निराशा की बड़ी वजह माना जा रहा है।
अगर मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 213 रन बनाया। क्विंटन डी कॉक ने 90 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 51 रन से गंवा बैठी।
भारत से तिलक वर्मा ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए और वे टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी में ओटनिल बार्टमैन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं लुंगी एंगिडी, मार्को जानसेन और लुथो सिम्पाला ने 2-2 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।



