‘GOAT इंडिया टूर 2025’ की शुरुआत में हंगामा, सिर्फ 10 मिनट में लौटे मेसी, फैंस भड़के
लियोनेल मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ का कोलकाता में आगाज अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मेसी सिर्फ 10 मिनट ही नजर आए, जबकि फैंस को 45 मिनट का कार्यक्रम देखने की उम्मीद थी।
इस छोटे से प्रदर्शन से स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक काफी निराश हुए। मेसी के जल्दी निकल जाने पर कुछ गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में तोड़-फोड़ की, कुर्सियों और अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया।
फैंस ने कार्यक्रम के खराब आयोजन और ‘झूठे वादों’ का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने फेवरेट फुटबॉलर को देखने के लिए महंगी टिकटें खरीदी थीं, लेकिन केवल 10 मिनट का सामना उनके समय और पैसे की बर्बादी साबित हुआ।

एक फैन ने समाचार एजेंसी से कहा, “यह इवेंट बिल्कुल निराशाजनक था। मेसी केवल 10 मिनट के लिए आए। सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर थे। हमने कुछ भी नहीं देखा – न कोई किक, न कोई पेनल्टी। उन्होंने शाहरुख खान को भी लाने का वादा किया था, लेकिन वह नहीं आए। इतने पैसे, समय और भावनाएं सब बेकार गई।”
मेस्सी के भारत दौरे की खबर के बाद से ही पूरा देश उनके लिए उत्साहित था। शनिवार तड़के, कोलकाता एयरपोर्ट पर सर्दी के बावजूद हजारों फैंस ने अर्जेंटीना के सुपरस्टार का गर्मजोशी से स्वागत किया।
‘GOAT इंडिया टूर 2025’ में मेसी केवल प्रचार और व्यावसायिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे, कोई फुटबॉल मैच नहीं खेलेंगे। इस तीन दिन के दौरे में वह चार महानगरों – कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली – का दौरा करेंगे।
बार्सिलोना के आठ बार बैलोन डीओर विजेता मेसी शनिवार को सुबह 2:26 बजे कोलकाता पहुंचे। उनके इस संक्षिप्त दौरे में कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री, कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज, बॉलीवुड हस्तियां और प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक भी शामिल है।
72 घंटे से भी कम समय में चार शहरों की यात्रा करने वाले मेसी का यह दौरा अधिकतर प्रचार और निजी कार्यक्रमों पर केंद्रित रहेगा, जबकि फैंस के लिए अपेक्षित फुटबॉल अनुभव इस बार अधूरा रहा।



