Trending
गुजरात ओपन : गुरुग्राम के मनु गंडास को बढ़त हासिल
गुरुग्राम के मनु गंडास ने एक करोड़ रुपये इनामी गुजरात ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन पांच अंडर 31 के शानदार स्कोर के साथ बढ़त बनाई।

पिछले हफ्ते कोलकाता में पीजीटीआई सत्र का पहला खिताब जीतने वाले चंडीगढ़ के युवराज संधू और मऊ के ओम प्रकाश चार अंडर 32 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
करनाल के रोहित नरवाल और हैदराबाद के मोहम्मद अजहर तीन अंडर 33 के स्कोर से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। गत चैंपियन अभिनव लोहान चार अंडर 32 के स्कोर से छठे पायदान पर हैं।