Trending

अमांडा अनिसिमोवा कतर ओपन की विजेता

अमांडा अनिसिमोवा ने शनिवार को कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सीधे सेटों में जीत  के साथ अपने करियर का तीसरा और 2022 के बाद पहला खिताब जीता। अनिसिमोवा ने बारिश के कारण दो बार बाधित फाइनल में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-4, 6-3 से हराया।

Amanda Kay Victoria (@amandaanisimova)

बारिश के कारण दूसरी बार मैच बाधित होने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो अनिसिमोवा ने आखिरी तीन गेम जीतकर चैंपियन बनने का गौरव मिला। वह 2002 में मोनिका सेलेस के बाद दोहा में खिताब जीतने वाली अमेरिका की पहली खिलाड़ी बन गई।

https://www.instagram.com/amandaanisimova/p/DGH7oi_iMkL/

अनिसिमोवा ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह वास्तव में काफी तनावपूर्ण था, विशेष कर दूसरी बार बारिश होने के बाद जब स्कोर 3-3 से बराबरी पर था। मैं ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही थी। ऐसी स्थिति में कोई भी कुछ नहीं कर सकता। मुझे खुशी है कि चीजें मेरे अनुकूल रही।’’

https://www.instagram.com/amandaanisimova/reel/DGH_lAZCo-w/

Related Articles

Back to top button