Trending

Delhi Weather: उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड में आई कमी, जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल

बीएस राय: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर कम होने लगा है। बसंत पंचमी के बाद से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और दिन में तेज धूप निकलेगी। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

अगले दो दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। दिन भर तेज धूप निकलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 12 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान ठंड का कोई खास असर नहीं रहेगा, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में भी बढ़ेगा तापमान उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, झांसी, प्रयागराज और नोएडा समेत अन्य प्रमुख शहरों में मौसम सामान्य रहेगा। सतही हवाओं के प्रभाव से तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड कम महसूस होगी।

हरियाणा के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, इस बदलाव के बावजूद तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी, जिससे ठंड का असर सीमित रहेगा।

मौसम में सुधार के बावजूद दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब होने लगी है। पिछले दो दिनों से ‘मध्यम’ श्रेणी में बनी हुई वायु गुणवत्ता रविवार को ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार शाम चार बजे 227 दर्ज किया गया, जो शनिवार को इसी समय 152 था। 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों से मिले आंकड़ों के अनुसार, PM2.5 का स्तर ऊंचा बना हुआ है, जिससे वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही है।

उत्तर भारत में ठंड अब धीरे-धीरे कम हो रही है और दिन का तापमान बढ़ रहा है। हालांकि, हरियाणा में बादलों की मौजूदगी और दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने से कुछ चुनौतियां बनी हुई हैं। आने वाले दिनों में मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button