Trending

संतुलित प्रदर्शन से भारत विजयी, पहले वनडे में न्यूजीलैंड पर 4 विकेट की जीत

बीसीए स्टेडियम में रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां भारत ने संतुलित प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 300 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम को डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 21.4 ओवरों में 117 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया।

कॉनवे 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि निकोल्स ने 62 रन की पारी खेली। हालांकि, 126 रन के भीतर ही न्यूजीलैंड ने अपने दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद डेरिल मिशेल ने पारी को संभालते हुए न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मिशेल ने अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारियां कीं और टीम का स्कोर 281 तक ले गए। इस दौरान उन्होंने क्रिस्चियन क्लार्क के साथ आठवें विकेट के लिए 25 गेंदों में 42 रन जोड़े।

BCCI

मिशेल ने 84 रन की अहम पारी खेली, जबकि क्लार्क ने नाबाद 24 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले, जबकि कुलदीप यादव ने 1 सफलता हासिल की।

300 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई और 8.4 ओवरों में 39 रन जोड़े।

रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी करते हुए भारत को 157 रन तक पहुंचाया। गिल 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को 234 तक पहुंचा दिया।

कोहली शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अय्यर ने 49 रन की पारी खेली। अंत में केएल राहुल और हर्षित राणा ने 29-29 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

न्यूजीलैंड से काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं आदित्य अशोक और क्रिस्चियन क्लार्क को 1-1 विकेट मिला।

Related Articles

Back to top button